सारंगढ़ : सउनि विजयगोपाल आर, कन्हैया चौहान, दिनेश चौहान, मिनकेतन पटेल, बिहारी साहू के साथ चांटी पाली के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक महेंद्रा पिकअप सफ़ेद कलर बिना नम्बर का जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया ।जिसे पकड़कर उसका नाम पता पूछने पर शेशादेव बिसवाल पिता बिशीकेशन बिसवाल उम्र 39 वर्ष सा. बुढ़ीखमार पोस्ट भलिया काटा थाना चारमाल जिला सम्बलपुर ओडिशा का रहना बतया जो कि - वाहन के तलाशी लेने पर डाला के नीचे एक गुप्त चेम्बर बना हुआ था जिसमे 25 पैकेट खाकी कलर के टेप से बंधा हुआ गांजा मिला तथा उक्त वाहन और गांजा को सम्बलपुर के विक्की पंडा के द्वारा बिलासपुर मे एक व्यक्ति तुम को फोन करेगा उसी व्यक्ति को उक्त वाहन तथा गांजा को देने का बात बतया ।
आरोपी शेषादेव बिसवाल को उक्त मादक प्रदार्थ गांजा को खरीदी बिक्री करने के संबंध मे कागजात पेश करने के सम्बन्ध मे नोटिस देने पर कोई कागजात नहीं होना बतया । जिसे मौक़े पर उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(b) ndps act के तहत 25 पैकट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 25 किलो ग्राम कीमती ढ़ाई लाख रूप. एक सफेद रंग का सफ़ेद पिकअप वाहन कीमती 8 लाख रूपया एक वीवो companay का मोबाइल कीमती 7 हजार को जप्तकर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
Comments