प्रत्याशी चयन मे पुनः विचार हेतु हाई कमान से गुजारिश 

प्रत्याशी चयन मे पुनः विचार हेतु हाई कमान से गुजारिश 

 

जो 5 सालों से दावेदारी के रेस मे है उसे किनारे कर देना कार्यकर्ताओं के भावना के साथ खिलवाड़

भाटापारा  :  क्षेत्र क्र. 46 से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी चयन पर पुनः विचार करने हेतु, कांग्रेस प्रमुख कार्यकर्ता बैठक सम्मेलन का आयोजन यज्ञ स्थल तरेंगा मार्ग मे किया गया  जिसमे प्रमुख रूप से  सतीश अग्रवाल, चैतराम साहू पूर्व विधायक ,सुनील माहेश्वरी पूर्व विधायक प्रत्याशी, अमित राधेश्याम शर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष , डॉ बसंत भृगु पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता युवा कांग्रेस कार्यकर्ता  समस्त वरिष्ठ कांग्रेसगण, प्रदेश/ जिला पदाधिकारीगण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एन.एस.यू. आई, इंटक समस्त प्रकोष्ठ, जोन, सेक्टर, बूथ, बीएलओ, वार्ड कमेटी के पदाधिकारीगणो सहित सभी समाज के प्रमुख लोग व सरपंच जनपद सदस्य पार्षद गण मौजूद थे वही उक्त महा बैठक मे  लगभग 3000 से अधिक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के उदबोधन मे वरिष्ठ काँग्रेसी नेता सतीश अग्रवाल ने कहा की हमारी सरकार बहुत सारी जनकल्याणकारी योजना जो लाये है ।

उसका लाभ काँग्रेस पार्टी को मिलेगा अगर प्रत्याशी चयन हेतु पुनः विचार होता है तो  5 सालों से काँग्रेस पार्टी मे सक्रिय व समर्पण भाव से कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ताओं के भावनाओं का सम्मान  मिलेगा जिससे उत्साहित होकर पूरे जोश खरोश से कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने हेतु कृतसंकल्पित होकर कार्य कर सकेंगे  वही उपस्थित  सभी मुख्य दावेदारों ने भी  एक स्वर मे उपस्थिति कार्यकर्ताओं के बीच कहा की जो दावेदारी के रेस मे 5  सालों से निष्ठा व समर्पण भावना से लगे थे उन्हें दरकिनार कर घर में बैठकर सोने वाले को टिकट सौप दिया गया जिससे कि 5 सालों से पार्टी के सेवा करने वाले कार्यकर्ता ठगा सा महसूस कर रहे है ।

वही पूर्व विधायक चैतराम साहू ने कहा की किसी धर्म गुरु के कहने से टिकट दे देना 5 सालों से पार्टी से जुड़कर हर स्तर पर पार्टी के कार्यो मे सक्रिय होकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं  के भावनाओं के साथ खिलवाड़ है हम पार्टी से दिल्ली व रायपुर जाकर कार्यकर्ताओं के भावनाओं को अवगत कराते हुये पुनः विचार की गुजरिश करेंगे ताकि पार्टी के प्रति समपर्ण व सजकता व एकजुटता भावना सदा बना रहे वही उपस्थित हजारों की भीड ने प्रत्याशी पुनः विचार हेतु हाथ उठाकर समर्थन भी दिया वही सभा को संबोधित करते हुए सुनील महेश्वरी ने कहा की हम सब दिल्ली व रायपुर जाकर कार्यकर्ताओं के भावनाओं को पार्टी आलाकमान को अवगत कराएंगे वही अमित बंटी राधेश्याम शर्मा ने कहा जिसके पार्टी के सर्वे में नाम है उसको टिकट मिलनी चाहिए डॉ बसंत भृगु ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मंच में समाज प्रमुख आदिवासी समाज से प्रमुख बंशी नेताम,सतनामी समाज से राम कुमार डहरे,साहू समाज ढेलुराम साहू,खुबीराम साहू,सेन समाज से डोमार सेन,देवांगन समाज से कुंजिराम,सिन्धी समाज से रवि मंधन,ठाकुर समाज से भुवन सिंह ठाकुर,ब्राम्हण समाज से सत्यनारण जोशी,नरेश चौबे वर्मा समाज से कामता वर्मा,दुर्गेश वर्मा,दीपक वर्मा सभापति,हेमंत ध्रुव जनपद सदस्य,समीर ध्रुव पार्षद,प्रमेन्द्र तिवारी पार्षद,दशरथ साहू पार्षद प्रतिनिधि,पूर्व पार्षद धनजय तिवारी,रिंकू भाटिया,विवेक अग्रवाल,संतोष दाऊ, लगभग सभी समाज के प्रमुख व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments