पोर्नोग्राफी विडियो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पोर्नोग्राफी विडियो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बलौदाबाजार  :  भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में विभिन्न सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी विडियो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। ऑनलाइन साइट अथवा माध्यमों से किसी भी प्रकार से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो/फोटो अपलोड करना कानूनन अपराध है। इस प्रकार के कृत्य में भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार संबंधित आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जाती है। 

इसी क्रम में एसडीओपी भाटापारा  आशीष अरोरा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी हथबंद निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में थाना हथबंद के अपराध क्र. 65/23 धारा 67.67 (B) आईटी एक्ट 14 पाक्सो एक्ट का भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन विषयक में उचित कार्यवाही हेतु सायबर टीप लाईन विषयक के संदेही का दिनांक घटना समय 11.01.2023 के 17.40 बजे UTC का लॉगिन आई.पी. एड्रेस दिया गया। उक्त आई.पी. का सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया, जिसमे लॉगिन आई.पी. का टावर लोकेशन घटना दिनांक व समय में संदेही मोबाईल के धारक का थाना हथबंद क्षेत्र में होना बताया गया है। जिस पर थाना हथबंद द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की विवेचना में सोशल मीडिया में बच्चों से संबंधित पोर्न विडियों को अपलोड करने वाले आरोपी के आईपी एड्रेस से पता करने पर आरोपी के मोबाईल नंबर 80856 10462 के द्वारा विडियो अपलोड करना पता चला। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मोबाईल धारक मिथिलेश यादव पिता बाला यादव उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम मदनपुर शासकीय स्कूल के बगल थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड को जिला रायगढ़ के तमनार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अजय झा, आरक्षक रमेश वर्मा, धनेंद्र यादव, रूपेश चंद्रवंशी के साथ जिला रायगढ़ से उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, निरीक्षक निरीक्षक आशीताप खातोनकर का विशेष योगदान रहा।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments