द्वितीय चरण के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू, भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने पहले दिन भरा नामांकन

द्वितीय चरण के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू, भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने पहले दिन भरा नामांकन

 

गरियाबंद :  दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जिले में शनिवार 21 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन ( नाम निर्देशन) की प्रकिया शुरु हो गई है। शनिवार को पहले दिन राजिम विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रोहित साहू ने नामांकन दाखिल किया। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, भाजपा जिला मंत्री महेश यादव, अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी के साथ वे नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।

इस अवसर पर नामांकन भरने के बाद भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा की राजिम क्षेत्र की जनता की इस बार स्थानीय विधायक चाहती है, जो उनके पास रहकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर सके। सुख दुख को समझ सके उन्होंने कहा कि जिले सहित प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, लोग विकास चाहते है, निश्चित ही राजिम सहित समूचे प्रदेश में बदलाव होगा और जनता के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनेगी।

इसके बाद रोहित सीधे भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। चुनावी कार्यक्रम को लेकर चिंतन मनन किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, पूर्व महामंत्री मुरलीधर सिन्हा, जिला मंत्री महेश यादव, मिलेश्वरी साहू, जिप सदस्य चंद्रशेखर साहू, अजय रोहरा, सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंह साहू, सुरेंद्र सोनटेके, तनु साहू, सलीम खान, शेष नारायण गजबिए, किशोर साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments