गरियाबंद : जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विशेष अभियान संकल्प गरियाबंद चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज दिव्यांगजन मतदाताओं ने जागरूकता रैली निकाली। दिव्यांगजनों ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही मतदान दिवस में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता रैली सिविल लाईन सांस्कृतिक भवन से शुरू होकर स्टेट बैंक, कचहरी रोड, गांधी मैदान, गौरव पथ होते हुए वापस सिविल लाईन सांस्कृतिक भवन में समापन हुआ। रैली के शुभारंभ मौके पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने दिव्यंागजनों द्वारा आयोजित इस विशेष रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दिव्यांगजनों ने पैदल एवं ट्रायसीकल के माध्यम से चलते हुए हाथों में मतदाता जागरूकता के नारे लिखे हुए तख्तियों के माध्यम से मताधिकार का उपयोग करने लोगों को संदेश दिये। रैली में दिव्यांगजनों ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता नारे भी लगाये। सभी ने एक स्वर में मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी, अपने मताधिकार का उपयोग कीजिए - अपना वोट जरूर दीजिए, जमाने को यह बताना है वोट का अधिकार जताना है जैसे मतदाता जागरूकता नारों का आह्वान किया।
Comments