भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को धमाकेदार अंदाज में 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को मैच में जीतने के लिए 274 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने विराट कोहली धमाकेदार पारी की बदौलत हासिल कर लिया।
इससे पहले गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये लगातार पांचवीं जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है। भारत का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विजय रथ जारी है।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने मैच में 95 रन बनाए। उनकी वजह से ही टीम इंडिया मुकाबला जीतने में सफल हो पाई।
Comments