सूने घर का ताला आरी से काट कर चोरों ने 90 हजार नगद किया पार

सूने घर का ताला आरी से काट कर चोरों ने 90 हजार नगद किया पार

बिलासपुर  : अज्ञात चोरों ने घर का ताला आरी से काट कर 90 हजार नगद और एक मोबाइल फोन किया पार। प्रार्थी सुरेश हिन्दूजा पिता स्व धरम दास हिन्दूजा (58) प्रियदर्शनी नगर निवासी ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह व्यापार विहार रोड में स्थित प्रियदर्शनी नगर में पिछले एक वर्ष से किराये के मकान में रह रहा था। उन्होंने बताया कि तीन चार माह पहले ग्वालियर का पैतृक मकान बिक्री कर नगदी रकम को अपने किराए के घर में छिपाकर रख दिया था।

शनिवार को सुबह 10 बजे करीब प्रार्थी का छोटा बेटा दुकान खोलने चला गया था। वहीं प्रार्थी और उसका बड़ा बेटा हिमांशु हिन्दूजा घर में ताला लगाकर दुकान गए थे। शाम को 5 बजे जब प्रार्थी अपने घर लौटा तब पाया कि घर के ऊपर के कमरे में लगे हुए ताला को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आरी से काट दिया गया था।

बंद पड़े प्लांट में रखे सामान की हो गई चोरी
बंद पड़े प्लांट के स्टोर रूम में रखे सामान को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। चोरी की एफआईआर तखतपुर थाने में दर्ज कराई गई है । प्रार्थी राजेश कुमार ने बताया कि वह कार्मिक एनर्जी प्रा.लि कंपनी जो कि चनाडोंगरी में स्थित उसकी देखभाल का काम करता था। मौजूदा समाया में वह प्लांट पिछले 5 वर्षों से बंद पड़ा है, जिसकी देखरेख के लिए वह बीच-बीच में जाता था, तो सामान रखा पड़ा रहता था। लेकिन जब प्रार्थी 21 अक्टूबर को प्लांट पंहुचा तो पाया कि प्लांट के स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था। स्टोर रूम में रखे कम्प्यूटर, दो मोटर और एक ऐसी जिसकी कीमती करीबन 60 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था। प्रार्थी ने सामान को आसपास में पतातलाश करने की कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments