रीवा : मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। जिसके बाद से बीजेपी में बगावती सुर उठ रहे हैं। जिले के मनगवां विधानसभा से विधायक पंचू लाला प्रजापति ने आज सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान टिकट कटने पर बीजेपी विधायक का दर्द छलका और वे रो पड़े। विधायक का कहना है कि मेरे टिकट काटने की वजह क्या है। आज तक आला कमान ने इस बात की मुझे जानकारी नहीं दी है। आखिर मेरा क्या कसूर है, जो मुझे टिकट नहीं दिया गया। जब से मैं अपना होश संभाला हूं, तब से मैं बीजेपी में काम कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि जिले में सबसे अधिकतम वोट से जीतने वाला विधायक इकलौता मैं था। मुझे ना तो यहां के वरिष्ठ नेता और ना ही हमारे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने आज तक यह बताया कि पांचू लाल जी आपकी यह गलती है और आपकी इस गलती की वजह से टिकट काटा गया। जिस नेता को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी मनगवां से घोषित किया है। वह तीन पार्टियों से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुआ है। शामिल करने में हमारे देवतालाब के विधायक मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया। लेकिन आज तक इनकी बीजेपी में सदस्यता नहीं है।
उन्होंने ने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति को टिकट दिया गया है वह अपनी जमीन बेचकर पैसे देकर टिकट लेकर आया है। कहा कि अभी मैं बीजेपी में ही हूं, मैं कलेक्ट्रेट गया था नामांकन फॉर्म लेकर आया हूं। एक अपने नाम का और एक अपने पत्नी के नाम का। अपने पत्नी के नाम बीजेपी में पर्चा भरूंगा और दूसरा पर्चा निर्दलीय के नाम से भरूंगा। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं एक निर्दलीय के रूप में मनगवां विधानसभा से चुनाव लड़ूगा। मैं जनता के बीच जाऊंगा अगर मैंने कोई गलती की है तो जनता जो सजा देगी।
Comments