बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस बार दशहरा का त्योहार राजधानी दिल्ली में मनाने जा रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये शेयर की है।
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो लाल किला के लवकुश मैदान में रावण का दहन करेंगी।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' को देखने की अपील की जो कि 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस आयोजन के 50 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई महिला रावण दहन करेगी। जय श्री राम'
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के लव कुश रामलीला मैदान में कंगना रनौत अपनी मौजूदगी से रौनक बिखेर देंगी। कहा जा रहा है कि रावण दहन के मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम केजरीवाल समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'तेजस'
कंगना रनौत के फिल्म की बात करें तो 'तेजस' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जा रही है। 8 अक्टूबर को सामने आए ट्रेलर में देखा गया कि एक भारतीय जासूस पाकिस्तान के कब्जे में है। ऐसे में कंगना रनौत मिशन पूरा करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाती हैं। फिल्म में इस ऑपरेशन को पूरा करने के दौरान सामने आए संघर्षों और रुकावटों को देखा जाएगा। सर्वेश मेवाड़ा के डायरेक्शन में बनी 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Comments