रायपुर : विधानसभा छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी द्वारा कुल सभी 90 सीटों का प्रत्याशी चयन सूची जारी की जा चुकी है जिसमें महिला पुरुष की वर्ग वार अनुपात की समीक्षा करने पर केवल अनुसूचित जाति वर्ग के 10 सीटों में 5 महिला एवं 5 पुरुष को टिकट देकर 50-50% अनुपात बनाया गया है जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में कुल 28 सीटों में केवल 6 महिला एवं 22 पुरुष तथा सामान्य वर्ग के 52 सीटों में केवल 7 महिला एवं 45 पुरुष को स्थान दिया गया है।
अनुसूचित जाति वर्ग में अधिकतम तीन महिलाओं को स्थान दिया जाना था जिसे पांच बढ़कर दो पुरुष उम्मीदवारों का हक मारा गया है जो अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवारों के प्रति अन्याय प्रतीत हो रहा है। जब सारंगढ़ से उत्तरी गणपत जांगड़े एवं डोंगरगढ़ से हर्षिता बघेल पूर्व घोषित हो चुका था तो लगातार बिलाईगढ़ पामगढ़ एवं सरायपाली के तीनों सीटों में पुनः महिला घोषित कर दो पुरुषों का स्थान रोका गया है एवं इन्हीं सीटों में असंतोष का स्वर उभर कर सामने आ रहा है जिससे विपरीत परिणाम की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता एवं इन्हीं क्षेत्रों से कांग्रेस संगठन को विरोध दर्ज कराया जा रहा है अब देखना होगा कि कांग्रेस संगठन बी फार्म जारी करने के पूर्व अपना क्या निर्णय लेती है।
Comments