पुलिस झंडा दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन, क्रिकेट प्रतियोगिता और चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई

पुलिस झंडा दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन, क्रिकेट प्रतियोगिता और चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई

गौरेला पेंड्रा मरवाही  : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शहीदों की स्मृति में पुलिस झंडा दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक आयोजित होंगे पुलिस और पत्रकारों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम हुए। 52 प्रतिभागियों ने चित्रकला प्रदर्शनी में भी हिस्सा लिया। 

जीपीएम जिला पुलिस के द्वारा शहीदों की स्मृति में पुलिस झंडा दिवस का आयोजन 21 अक्तूबर से लेकर 31 अक्तूबर के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत शहीद शिवनारायण सिंह बघेल की पुत्रवधु अंशु सिंह बघेल, जीपीएम पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ महतारी और शहीद  शिवनारायण बघेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों व प्रतिभागियों के द्वारा बनाए गए चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन आए हुए अतिथियों के द्वारा किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में 52 प्रतियोगियों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्रा भाग लिया। तो पेंड्रा स्थित पुलिस मैदान में पत्रकारों और पुलिस के बीच क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों ने जीत दर्ज की तो 26 अक्तूबर को राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर निबंध लेखन, तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस नियंत्रण कक्ष में गौरेला में किया जाएग। इच्छुक प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments