रायपुर : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र अर्ध सैनिक बलो की टुकड़ियों के छत्तीसगढ़ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में स्पेशल ट्रेनों के जरिए अर्ध सैनिक बलो की कई टुकड़ियाँ आज रायपुर पहुंची है। बता दें कि पोलिंग बूथ पर स्पेशल सुरक्षा के क़रीब 10 हज़ार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे।
चुनाव के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करेगी तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उसे जेल की हवा भी खानी पड़ेगी। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा चेकिंग के लिए स्पेशल मशीन की व्यवस्था की गई है। जिसमें वोटिंग करने जाने के पहले मेटल डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा के उपकरण लगाये जायेंगे, जिससे कि शांतिपूर्वक चुनाव हो सके। इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद कर दी है।
Comments