विजय दशमी पर्व पर डोंगरा में उत्साह का माहौल रहा, हर्षोल्लास से मना विजय दशमी

विजय दशमी पर्व पर डोंगरा में उत्साह का माहौल रहा, हर्षोल्लास से मना विजय दशमी

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : लवन तहसील के ग्राम पंचायत डोंगरा में बुधवार 25 अक्टूबर को ग्राम वासियों एवं दसहरा उत्सव समिति के आपसी तालमेल एवं सहयोग से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय दशमी (दसहरा)का पर्व उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर रामलीला मंडली द्वारा राम रावण युद्ध का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुति भी किए गए।दसहरा के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत डोंगरा का माहौल मेले जैसे भीड़ से युक्त रहा ।विजय दशमी पर नाना प्रकार के पकवानों की दुकानों सहित बच्चों के लिए खिलौने की बाजार भी सजा रहा।

लोग दसहरा देखने दूर दूर गॉव से भी पहुंचे रहे।विजय दशमी पर्व को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने में सभी ग्राम वासियों का सार्थक पहल देखने को मिला इसके अलावा पूर्व सरपंच धनीराम औधेलिया,वर्तमान सरपंच मनोज टंडन ,पूर्व पंच धर्मेंद्र वर्मा, पंच भूपेंद्र वैष्णव, भूपेंद्र चेलक सहित युवा वर्गों का विशेष योगदान देखने को मिला।दसहरा उत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय पत्रकार गोलू कैवर्त भी भगवान श्रीराम चन्द्र, माता सीता सहित हनुमानजी के दर्शन लाभ प्राप्त किए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments