रायगढ़ : रेलवे लाईन पार कर कंपनी में काम करने वाला एक कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सुबह उस समय घटित हुई जब कृष्णा चौहान अपने साथ काम करने वाले लोगों से मिलने उनके डीपापारा मोहल्ला जा रहा था।
मिली जानकारी अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलाईबहाल निवासी कृष्णा चौहान पिता चंदन सिंह चौहान 30 वर्ष जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में श्रमिक का काम करता था। ऐसे में रोज की तरह बुधवार को सुबह करीब 7.30 बजे के आसपास कंपनी जाने के लिए घर से निकला था। इस बीच वह अपने अन्य साथियों को साथ ले जाने के लिए जामगांव स्टेशन के पास लाईन पार करके डीपापारा जा रहा था।
इस बीच डाउन लाइन नंबर तीन पर पहुंचा था कि एकाएक यात्री एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। जिसके चपेट में आने से उसका एक हाथ कट गया और सिर सहित अन्य जगह गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने रायगढ जीआरपी को दिया। जिससे जीआरपी टीम मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही परिजनों का बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि जामगांव स्टेशन के पास ओवरब्रिज नहीं होने के कारण आसपास के ग्रामीण हर दिन कंपनी में काम करने के लिए रेलवे ट्रेक पार करके जाते हैं। जिससे आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।
Comments