नई दिल्ली : भारत और कनाडा के बीच हुए तनाव को चलते बंद की गई वीजा सर्विस फिर से शुरू कर दी गई है। भारत ने कनाडा के लिए वीजा सर्विस फिर शुरू की है। लेकिन, सिर्फ 4 कैटेगरी के अप्लाई लिए कर सकेंगे जिसमें बिजनेस, मेडिकल और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल है।
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी की हत्या के बाद बढ़े तनाव के चलते 21 सितंबर को भारत ने कनाडा के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड की थी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोबारा से वीजा सर्विस शुरू होने के बाद भारत और कनाडा के बीच पैदा हुआ तनाव थोड़ा कम हो सकता है। हालांकि रिश्ते अब भी ठीक नहीं है। पहले कनाडा की ओर से भारत जाने वाले मुसाफिरों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई। कनाडा की इस एडवाइजरी के बाद भारत ने खालिस्तान समर्थकों के खतरे के मद्देनजर अपने नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की थी।
Comments