कोरबा : कोरबा विधानसभा सीट सेे कांग्रेस प्रत्याशी व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नामांकन दाखिले को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा कोरबा पहुंच चुंकी है। हेलीकाॅप्टर के माध्यम से वे एसईसीएल के हेलीपैड पर उतरी जहां कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मौके पर सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत,कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित रामपुर,कटघोरा और पाली तानाखार विधानसभा सीट के कांग्रेसी प्रत्याशी भी मौजूद है। नामांकन दाखिले के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ घंटाघर ओपन थियेटर के मैदान में जमी हुई है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नामांकन दाखिले को लेकर कोरबा पहुंची।
कोरबा विधानसभा से राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, पालीतानाखार से दिलेश्वरी सिदार, रामपुर विधानसभा से फूल सिंह राठिया, कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर चारों विधानसभा से प्रत्याशी कलेक्ट पहुंचे जहां नामांकन दाखिल किया उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, सांसद ज्योतसना महंत भी मौजूद रहे।
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा छग में कांग्रेस की सरकार बन रही है काफी वोटो से लीड कर रही है मजबूत स्थिति में है कांग्रेस,
कुमारी शैलजा ने बातचीत के दौरान बताया कि जिन्हें टिकट नही मिला है और बागी है उनसे मनाया जा रहा है बातचीत चल रही है।सभी छोटे बड़े नेता मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
Comments