PM मोदी ने शिरडी के साईं मंदिर में पूजा की, निलवंडे बांध के नहर नेटवर्क का किया उद्घाटन

PM मोदी ने शिरडी के साईं मंदिर में पूजा की, निलवंडे बांध के नहर नेटवर्क का किया उद्घाटन

शिरडी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिरडी स्थित श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी थे। प्रधानमंत्री ने बाद में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित निलवंडे बांध का 'जल पूजन' किया और बांध के बाएं किनारे के नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया। इस 85 किलोमीटर लंबे नहर नेटवर्क से पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा से 182 गांवों को लाभ होगा।

निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इसे लगभग 5,177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। मोदी 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए गोवा भी जाएंगे।

पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन-

  1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में निलवंडे बांध का जल पूजन किया, बांध के बाएं तट से संबंधित नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया।
  2. अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई की आधारशिला रखी।
  3. शिरडी मंदिर में दर्शनार्थी दीर्घा परिसर का उद्घाटन किया, जिसमें वातानुकूलित अमानती कक्ष, शौचालय, बुकिंग और प्रसाद काउंटर की सुविधा है।
  4. कुर्दुवाड़ी-लातूर रोड रेलवे लाइन (186 किमी.) और जलगांव को भुसावल से जोड़ने वाली दो रेल लाइनों के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया।
  5. नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना शुरू की, महाराष्ट्र में 86 लाख से अधिक किसान योजना से होंगे लाभान्वित।

बता दें कि पीएम मोदी 5 साल बाद आज शिरडी के साईं बाबा समाधि मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने साईं मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन किया, इसकी आधारशिला साल 2018 में रखी थी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments