इतने करोड़ के मालिक है सक्ती विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चरणदास महंत

इतने करोड़ के मालिक है सक्ती विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चरणदास महंत

 

सक्ती  : सक्ती विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डा. चरणदास महंत करोड़ों के आसामी हैं। उनके नाम पर 1 करोड़ 6 लाख 427 रूपये की चल संपत्ति है। वहीं 7 करोड़ 74 लाख 76 हजार 903 रूपये की अचल संपत्ति कृषि भूमि, भोपाल में आवासीय मकान , रायपुर में एचआईजी आवासीय प्लाट और सारागांव में आवास व बगीचा सहित संयुक्त खाते की जमीन भी है। नामांकन के दौरान दिए गए शपथ में डा. महंत ने जानकारी दी है कि उनके पास नकद 1 लाख रूपये है। वहीं स्टेट बैंक भोपाल में 1955 रूपये, एसबीआई सारागांव में 12 लाख 60 हजार 60 रूपये, एसबीआई दिल्ली में 9 लाख 63 हजार 938 रूपये, सहकारी बैंक सारागांव में 19 लाख 47 हजार 382 रूपये जमा है। इसके अलावा देवेंद्र नगर रायपुर के एचडीएफसी बैंक में 34 लाख 71 हजार 496 रूपये का फिक्स डिपाजिट है इसके अलावा 25 लाख वेल्यू की बीमा पालिसी एलआईसी में है। इसका सरेंडर वेल्यू 20 लाख 22 हजार 666 रूपये है। इसके अलावा डा. महंत के पास 58.32 ग्राम सोने के गहने हैं। जिसकी कीमत 2 लाख 64 हजार 613 रूपये है।

लगभग एक किलोग्राम चांदी के गहने हैं जिसकी कीमत 59 हजार 317 रूपये है। उनके पास 5 लाख 40 हजार रूपये के घरेलू गैजेट व सामग्री है। डा. महंत के पास कृषि भूमि ग्राम सारागांव , ग्राम बचेरा तहसील सिमगा में 20 एकड़ से अधिक है। सारागांव की कृषि भूमि की कीमत 2 करोड़ 82 हजार 970 रूपये है इसमें डा. महंत की 50 प्रतिशत भागीदारी है। इसके अलावा सारागांव की अन्य भूमि की कीमत 54 लाख 92 हजार 825 है। ग्राम बचेरा की भूमि की कीमत 40 लाख 53 हजार 500 रूपये और सारागांव में सर्वे नंबर 2385 की भूमि की कीमत 14 लाख 9 हजार 108 रूपये है। इस तरह उनकी अचल संपत्ति का वर्तमान बाजार मूल्य 7 करोड़ 74 लाख 76 हजार 903 रूपये है। करोड़ों की संपत्ति पर खुद की कार नहीं डा. महंत के पास दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं है। जबकि उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत के पास हुंडई कंपनी की 2011 माडल वेरना कार है। इसी तरह हुंडई कंपनी एस्सेंट कार 2018 माडल है ।

जिसकी वर्तमान कीमत 3 लाख 12 हजार 767 रूपये है। पति से ज्यादा पत्नी की संपत्ति, 16 करोड़ की आसामी डा. चरणदास महंत की पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत भी करोड़ों की मालकिन हैं। उनके नाम 8 करोड़ 11 लाख 90 हजार रूपये की चल संपत्ति सोना, चांदी, बैंक बैलेंस है। इनमें एसबीआई दिल्ली के संसद भवन शाखा में 6 करोड़ 45 लाख 94 हजार 405 रूपये जमा है। जबकि एसबीआई कोरबा में 15 लाख 59 हजार 82 रूपये जमा है। वरदान इंटेंसिव केयर हास्पीटल भोपाल में 9 लाख 79 हजार 300 रूपये डिपाजिट है।

16 लाख 445 हजार का सोना और 20 लाख 16 हजार के चांदी के गहने हैं। इसके अलावा सारागांव व पचोरी में 5 एकड़ कृषि भूमि है। आवासीय फ्लैट द्वारका न्यू दिल्ली और पुरेना रायपुर में है। इस तरह इनके नाम 7 करोड़ 74 लाख 76 हजार की 903 रूपये की अचल संपत्ति है। डा. चरणदास महंत ने भोपाल विश्वविद्यालय भोपाल से बीएससी और जुलाजी में एमएससी की डिग्री हासिल की है। उन्होंने समाज शास्त्र में एमए और एलएलबी की शिक्षा के बाद समाज शास्त्र में छत्तीसगढ़ और बघेलखंड में सामाजिक और सांस्कृतिक आंदोलन – कबीर और सतनाम पंथ के विशेष संदर्भ में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। डा. महंत के खिलाफ कोई अपराध न तो दर्ज है और न किसी न्यायालय में आपराधिक मामला लंबित है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments