बलरामपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा एक दिवसीय बलरामपुर दौरे पर पहुंची। यहां वे कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुई। नामांकन में शमिल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी विधायकों के टिकट कटने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टिकट किसी का नहीं कटा है बल्कि उसे दूसरे शब्दों में देखा जाए तो बदलाव किया गया है सिर्फ शब्दों का हेर फेर है।
साल 2023 की विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ में 20 से अधिक विधायकों की टिकट काट दिए हैं। इसमें बलरामपुर जिले के भी दोनों विधायकों के टिकट को चेंज कर दिया गया है। इस दौरान नामांकन भरने के बाद जब मीडिया ने कुमारी शैलजा से बातचीत की तो उनका कहना था कि सिर्फ शब्दों का फेर है। यहां पर टिकट नहीं काटा गया है बल्कि टिकट में बदलाव किया गया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति जो निष्ठावान रहेगा उसे मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में जो निष्ठा से काम करेगा पार्टी उसका ध्यान हमेशा रखेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र लीक नहीं होगा इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा।
Comments