बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र के रूप में जाने जाने वाले हाई प्रोफाइल सीट कसडोल विधानसभा क्षेत्र में अंतिम पड़ाव में कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी घोषित प्रत्याशियों की सूची सबसे अंतिम समय में जारी की है जिसमें राजनीतिक पार्टी के भारतीय जनता पार्टी द्वारा कसडोल विधानसभा क्षेत्र से क्षेत्रीय प्रत्याशी धीवर समाज पर दांव खेलते हुए धनी राम धीवर को प्रत्याशी घोषित की गई है जिसमें लवन क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनगांव में लगातर तीन बार प्रतिनिधित्व करने वाले वर्तमान समय में विगत 12 वर्षो से समाज में निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने वाले धनी राम धीवर को प्रत्याशी घोषित किया गया है ।
पार्टी द्वारा प्रत्याशित घोषित करने के पश्चात प्रथम लवन आगमन के दौरान एवं पत्रकार वार्ता के समय जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी विधानसभा क्षेत्र है जहां के लगभग 70 से 80% गांव में बसे हुए किसान जो खेती किसानी पर निर्भर रहता है जो कि अधिकांश समय मानसून के ऊपर भी निर्भर रहती है 70 से 80% लोग कृषि कार्य पर निर्भर रहने के बाद भी आज तक कसडोल विधानसभा क्षेत्र खासकर किसानों के लिए उपेक्षा का कारण शिकार बना हुबा है विधानसभा क्षेत्र के सबसे अंतिम छोर पर गंगरेल बांध की पानी लवन क्षेत्र एरिया तक पहुंचती है जो की अंतिम समय पर लगभग प्रतिवर्ष किसानों को धोखा दिया जाता है और अंततः किसान निराश और मायूस हो जाते हैं ऐसी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए यदि क्षेत्र की जनता मुझे आशीर्वाद देकर विधायक के रूप में निर्वाचित करती है तो सबसे पहले मेरी प्राथमिकता होगी की समोदा डायवर्सन के माध्यम से महानदी की पानी को अंतिम छोर लवन केनाल तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा ताकि लवन क्षेत्र की जनता की जो सबसे बड़ी समस्या मूलभूत के रूप में है उसे समाप्त किया जा सके इस बार भारतीय जनता पार्टी द्वारा लवन क्षेत्र जो सदियों से उपेक्षित पड़ा हुआ था आज लवन क्षेत्र के स्थानीय एक छोटे से कार्यकर्ता जो किसान पुत्र होने के साथ-साथ एक सामान्य परिवार से नाता रखने वाले एक सामान्य कार्यकर्ता के ऊपर जी आशा विश्वास के साथ पार्टी ने मुझे प्रत्याशी घोषित किया है निश्चित रूप से मैं जीस उम्मीद के साथ पार्टी ने मुझे विधायक का प्रत्याशी बनाया है यदि मतदताओं का आशीर्वाद मुझे मिलता है तो मैं निर्वाचित होने के बाद पूर्ण रूप से गरीब जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
Comments