मध्य प्रदेश से छ. ग. में शराब लाकर परिवहन  करने के मामले में फरार आरोपी आया लवन पुलिस के गिरफ्त मे,जेल दाखिल

मध्य प्रदेश से छ. ग. में शराब लाकर परिवहन  करने के मामले में फरार आरोपी आया लवन पुलिस के गिरफ्त मे,जेल दाखिल

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.08.2023 को मुखबीर सूचना  मिला की दुर्ग से रायपुर होकर एक REXTON  वाहन क्र.   MP33 MB 0033  में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरकर खपाने के लिए पलारी लवन की ओर आने वाला है कि सूचना पर ग्राम अमलकुंडा में घेराबंदी का रेड करवाई कर उक्त वाहन को पकड़ा गया पुलिस को देखकर एक व्यक्ति फरार हो गया दो लोग मिले पूछताछ पर चालक ने अपना नाम आनंद केरकेट्टा तथा चालक के बगल में बैठा  ने अपना नाम रोशन साहू दोनों निवासी जिला दुर्ग बताएं रोशन साहू द्वारा वाहन में 47 पेटी  अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब मध्य प्रदेश से लवन क्षेत्र बिक्री हेतु लाना बताया  मौके पर वाहन की तलाशी लेकर वहां में मिले कुल 47 पेटी शराब शराब प्रत्येक में 50 पाव कुल 423 लीटर  कीमती 258500 रुपए एवं वाहन को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण के विरुद्ध  आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया  दोनों आरोपी को दिनांक 27.08.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल में निरुद्ध किया गया एवं घटना में शामिल आरोपी योगेश सेन निवासी खटियापाटी मौके से फरार हो गया था  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक झा के निर्देशन एवं  अति0पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी आरोपी पुलिस से लुक छिप कर रह रहा था जिसे दिनांक 24/10/23 शाम रात्रि अपने घर आने की सूचना पर तत्काल दबिश देकर पकडा गया एवं आज दिनांक 25/10/23 को गिरफ्तार  कर मान. न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया । 

नाम आरोपी
अपराध क्र. 215/23 धारा 34(2), 36, 59(क) आबकारी एक्ट
01. योगेश सेन पिता गंगा राम सेन उम्र 23 साल निवासी खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार

उक्त कार्यवाही में स उ नि सूनिल खुटे एवं प्र.आर. भारत भूषण पठारी एवं हमराह स्टाफ का विशेष योगदान रहा.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments