भानुप्रतापपुर के नजदीक नक्सलियों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति, पुलिस को जानकारी तक नहीं

भानुप्रतापपुर के नजदीक नक्सलियों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति, पुलिस को जानकारी तक नहीं

 

भानुप्रतापपुर : ब्लॉक मुख्यालय के नजदीकी में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और  विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की बात कहा रहे हैं।  प्रथम चरण के मतदान के लिए कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जोर शोर से चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं, वही जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा हैं. वैसे-वैसे इलाके में नक्सलियों की सक्रियता भी बढ़ रही है, पिछले कुछ दिनों से लगातार नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।

नक्सलियों द्वारा लागये बैनर
अब तक जिले के कोयलीबेड़ाज़ आमाबेड़ा व अंतागढ क्षेत्र में ही नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाकर व कई घटनाओं को अंजाम दे रहे थे अब भानुप्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालय नज़दीक अंतागढ मार्ग के बांसला मोड़, मालापारा व केवटी मुख्य चौक में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर अपना उपस्तिथि दर्ज कराई है जिससें क्षेत्र में पूरा दहशत का माहौल बना हुआ है। नक्सलियों के परतापुर एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चे में चुनाव से दूरी बनाने की अपील आम जनता से की गई है. पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ फर्जी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें. वैकल्पिक राजसत्ता -क्रांतिकारी जनताना सरकार को मजबूत करें।  चुनाव बहिष्कार के पर्चे लगाए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि नक्सली पर्चा की जानकारी भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी को अभी तक नहीं मिल पाया है।

विधा. चुनाव का बहिष्कार करते नक्सली
दरअसल नक्सली पिछले दो दशकों से छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में लोकसभा, विधानसभा और अन्य चुनावो का बहिष्कार करते आ रहे हैं. चुनाव के दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए बड़ी वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं, यही वजह है कि इस साल चुनाव आयोग ने एक लाख से ज्यादा जवानों को बस्तर में तैनात किया है। बावजूद इसके नक्सली अंदरूनी इलाकों में बनाए गए पोलिंग बूथ में पहुंचकर अपनी दहशत फैलाने के लिए चुनाव बहिष्कार का पर्चा लगा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व कोयलीबेड़ा थाना में भी नक्सलियों ने  बड़ी संख्या में पर्चा लगाकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही तुरंत कोयलीबेड़ा थाना के पुलिस ने मौके में पंहुच कर पर्चा जब्त करने की कार्रवाई की है और इलाके में सर्चिंग भी बढ़ा दी है।

भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी - प्रेमप्रकाश अवधिया
भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई नक्सली बैनर पोस्टर  नहीं लगाया गया है, लगाने की कोई जानकारी नहीं है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments