दिवाली के पहले आने वाला पुष्य नक्षत्र बहुत ही शुभ होता है. पुष्य नक्षत्र को खरीदने के लिए शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए नक्षत्र का बहुत महत्व होता है. वेद पुराणों के अनुसार, 27 प्रकार नक्षत्र होते हैं और इन सभी नक्षत्रों का पुष्य नक्षत्र राजा होता है.
पुष्य नक्षत्र दो प्रकार के होते हैं. एक रवि पुष्य और दूसरा गुरु पुष्य. दोनों ही पुष्य नक्षत्र खरीदारी के लिए सबसे शुभ माने जाते हैं. दिवाली से पहले 4 से 5 नवंबर तक रवि पुष्य नक्षत्र योग बन रहा है. यह 4 नवंबर को सुबह 7:57 मिनट से प्रारंभ होकर 5 नवंबर को 10:29 तक रहेगा.
वाहनों और प्रॉपर्टी की बुकिंग शुरू
इस नक्षत्र में सोना, चांदी, बही-खाता, वाहन, प्रॉपर्टी आदि खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. घर में सौभाग्य और समृद्धि आती है. खासकर भूमि, भवन, वाहन, ज्वेलरी अन्य उपयोगी सामग्री की खरीदी करने के लिए लोग इस योग का इंतजार करते हैं. बाजारों में बाइक, कार, प्रॉपर्टी, सोना चांदी की खरीदी के लिए पुष्य नक्षत्र के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है.
खरीद न पाएं सामान तो ये करें
अगर आप इस दिन कुछ भी नहीं खरीद सकते तो भी विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें. इस नक्षत्र में पूजा से शुभ फल शीघ्र मिलता है. पुष्य नक्षत्र के दिन गाय को गुड़ खिलाएं. इससे आर्थिक लाभ होता है. बच्चों के उपनयन संस्कार और कोई भी नया काम शुरू करने के लिए पुष्य नक्षत्र का दिन सर्वोत्तम है.
Comments