नगर पालिका बलौदाबाजार की घोर लापरवाही आई सामने

नगर पालिका बलौदाबाजार की घोर लापरवाही आई सामने

 

  •     एक करोड़ उन्नतिस लाख का व्यावसायिक परिसर चढ़ा भ्रष्टाचार का भेट
  •    इंजीनियर व ठेकेदार के ऊपर लग रहे गंभीर आरोप


बलौदाबाजार  : बलौदाबाजार भाटापारा जिले में भ्रष्टाचार के कई सारे आवेदन अभी तक प्रक्रियाधीन और प्रशासन इतना जबरदस्त है कि बड़े से बड़े भ्रष्टाचार को कैसे सही दिखाना है यह कोई बलौदा बाजार के प्रशासन से सीखे  जिले में ग्राम पंचायत के मामले का जांच करने वाला पंचायत के बड़े से बड़े भ्रष्टाचार को एक बोतल शराब और दो हजार रुपए लेकर कागजों में लीपा पोती कर सही कर देता है। 

नगर पालिका बलौदाबाजार की घोर लापरवाही

अभी का ताजा मामला जिले के नगर पालिका बलौदा बाजार से निकाल के रही है नगर के वार्ड क्रमांक 10 व्यावसायिक परिसर जिसका निर्माण को एक करोड़ उन्नतिस लाख रुपए में पूर्ण की गई है आपको बता दे 27 अक्टूबर 2021 को इसका भूमि पूजन नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, शैलेश नितिन त्रिवेदी(वर्तमान में बड़ौदा बाजार विधानसभा से विधायक प्रत्याशी) एवं भाजपा और कांग्रेस के नेता लोग मौजूद थे।  आज 27 अक्टूबर 2023 को व्यावसायिक परिसर का एक ब्लॉक के दुकान का आर्च पूरी तरह से धड़ धड़ाकर गिर गया है। परिसर निर्माण के ठेकेदार महेश गुप्ता ने तात्कालीन इंजीनियर राजेश सोनी के देखरेख में कराया था। निर्माण के बाद दुकानों की नीलामी की गई और नीलामी के बाद दुकानदारों ने यहां पर शिफ्ट होकर दुकानदारी चालू कर दी। लेकिन शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है। 

 व्यावसायिक परिसर को ज़मींदोज़ कर पुनः निर्माण किया जाए

 परिसर का घटिया निर्माण से व्यापारी लोग बहुत आक्रोशित और नाराज हैं। 38 से 40 लाख में एक-एक दुकानों की सफल नीलामी बताई जा रहे हैं अब इतने पैसे लगाने के बाद भी व्यापारी लोगों को गुणवत्ता हीन परिसर मिलने से व्यापारियों में काफी नाराजगी देखी जा सकती है। दुकानदारों का मांग है कि इस भ्रष्टाचार में जितने भी लोग जिम्मेदार हो उसके ऊपर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर प्रशासन कार्यवाही करें और इस भ्रष्टाचार के भवन को ज़मींदोज़ कर पुनः इसका निर्माण कराया जाए।

मुझे अभी जानकारी मिला है इस कार्य में ठेकेदार महेश गुप्ता और इंजीनियर राजेश सोनी के खिलाफ कार्यवाही के लिए मैंने लेटर लिखा है

    चितावर जायसवाल 
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद
    बलौदाबाजार


मैं जांच के लिए इंजीनियर को भेजा हूं जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

भोला सिंह 
सीएमओ

नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments