गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : तहसील लवन के ग्राम पंचायत सरखोर 26 अक्टूबर गुरुवार को ग्राम पंचायत, ग्राम वासियों एवं आयोजक टीम के आपसी सहयोग से भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन रहा।जिसमें दूर दूर से करीब 37 प्रतिभागियों ने अपनी कला का जौहर दिखाया।कार्यक्रम का सामुहिक नृत्य का प्रथम इनाम पवन साहू पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बलौदाबाजार के द्वारा 8हजार रुपये का पुरस्कार सहयोग प्रदान किये गए थे।इसके अलावा ग्राम पंचायत सरखोर सरपंच सुपुत्र गीता राम कुर्रे के द्वारा सामुहिक नृत्य का दूसरा पुरस्कार 5हजार रुपए का सहयोग दिये थे।एकल युगल नृत्य का प्रथम पुरस्कार 6हजार रुपए साक्षी कम्प्यूटर लवन ,डॉ संतोष यादव सहित शेष दो अन्य लोगों के द्वारा सहयोग दिये गए थे।कार्यक्रम में सामुहिक में प्रथम विजेता मयूरी डांस ग्रुप सारंगढ़ ने बाजी मारा।
शेष एकल युगल एवं सामुहिक विजेताओं को आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सुनिश्चित पुरस्कार से सम्मानित किए गए।इस खास अवसर पर रात्रि कालीन डांस प्रतियोगिता का आनंद उठाने भाजपा विधायक उम्मीदवार कसडोल विधानसभा धनीराम धीवर सहित पवन साहू पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बलौदाबाजार, विजय यादव मंडल अध्यक्ष लवन ,नारायण साहू पूर्व सरपंच मरदा, रमन साहू के अलावा सरपंच सुपुत्र गीता राम कुर्रे, रामावतार कुर्रे, अधिवक्ता संतराम साहू, निर्णायक मंडल सदस्यों में पत्रकार गोलू कैवर्त, शिक्षक राकेश रोशन साहू, कुलदीप जांगड़े,सहित सहयोगी में डॉ भागचंद पटेल, डॉ संतोष यादव, साक्षी कम्प्यूटर लवन, पूर्व सरपंच मोहन बंजारे, सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।प्रतिभागियों ने देर रात्रि तक अपनी कला का शानदार प्रस्तुति दिये।दर्शकों की खचाखच भीड़ देर सुबह तक रहा।कार्यक्रम का मंच संचालन रघुनाथ पैकरा, मनोज कौशिक ने बेहतरीन तरीके से किये।
Comments