बगावत के सुर, किसान नेता योगेश तिवारी ने खरीदा नामांकन फॉर्म, टिकिट नही मिलने से नाराज़

बगावत के सुर, किसान नेता योगेश तिवारी ने खरीदा नामांकन फॉर्म, टिकिट नही मिलने से नाराज़

छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैl इस दौरान बेमेतरा से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है, जहां हाल ही में भाजपा प्रवेश करने वाले किसान नेता योगेश तिवारी ने टिकट नहीं मिलने पर बगावती तेवर दिखाते हुए शुक्रवार को जिला कलेक्टर परिसर पहुंचकर नामांकन फॉर्म खरीदा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पार्टी के द्वारा आगमी होने वाले चुनाव से वंचित कर दरकिनार किया है यह एक ओछी राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है।

बता दें कि हाल ही में योगेश तिवारी ने भाजपा प्रवेश किया है। उन्होंने बेमेतरा विधानसभा सीट से टिकट की मांग की थी पर पार्टी ने उन्हें नहीं दिया, जिसके चलते योगेश तिवारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ शुक्रवार को विरोध के स्वर उठाते हुए नामांकन फार्म खरीदा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे नही चाहते कि बेमेतरा विधानसभा से बीजेपी की जीत हो । इसलिए हमें विधानसभा स्तरीय हो रहे बैठकों और पार्टी के कार्यक्रम में तवज्जों नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार के हैसियत से नामांकन लिया है, लेकिन उनके रुख से यह लगता है कि आने वाले समय में वह बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।

गौरतलब हो कि योगेश तिवारी 2018 के चुनाव में जनता जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ा था और 28000 वोट प्राप्त किए थे और उन्होंने बीजेपी में बेमेतरा से प्रत्याशी बनाने की उम्मीद पर भाजपा प्रवेश किया था, लेकिन भाजपा ने दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद विराेध के स्वर उठने लगे हैं। समर्थको में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments