निजी होटल में विदेशी युवक की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में फैली सनसनी

निजी होटल में विदेशी युवक की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में फैली सनसनी

जगदलपुर : जिले के एक निजी होटल में विदेशी युवक की संदिग्ध लाश मिली है। होटल के कमरा नंबर 305 से कोई हलचल नहीं होने के चलते कर्मचारियों ने दरवाजा खोला और पुलिस को इसकी सुचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। यह आशंका जताई जा रही है मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकता है। बोधघाट थाना क्षेत्र की घटना।

जगदलपुर के एक निजी होटल में विदेशी युवक की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली। होटल के कमरा नंबर 305 से सुबह से कोई हलचल नहीं थी. देर शाम मामला संदेहास्पद जान होटल कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला साथ ही इसकी जानकारी नजदीकी थाने में दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब मौत की पुष्टि हुई. सीएसपी विकास कुमार ने मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई है.

फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चलने की बात कह रही है. पुलिस ने विदेशी नागरिक की मौत की जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी थी. घटना बोधघाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments