महासमुंद : जिले के कोमाखान थाने क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टेमरी से खबर आई है यहां उपसरपंच राधेलाल साहू के घर को बारूद लगा कर उड़ाने की कोशिश की गई। धमाके से दीवार पर लगे टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गया. तो वहीं दीवार की कालम दो टुकड़े में टूट गया है। इस जोरदार धमाके से पूरा गांव सहम गया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक बागबाहरा ब्लाक के ओडिशा सीमा से लगे अंतिम गांव टेमरी में आईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है। घटना रात के करीबन 1 बजे की है। गांव के उपसरपंच राधेलाल साहू के घर के कालम पर आइडी लगाकर इसे ब्लास्ट किया गया। घर से 50 मीटर दूर बोर पंप से विद्युत कनेक्शन जोड़ा गया था। इस घटना से गांव में दहसत का माहौल बन गया है। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस को घर की बाड़ी में कुछ फास्फोरस और घरेलू उपयोग किए जाने वाला विद्युत तार मिले है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments