एक हेल्दी डाइट की बात करे तो आहार के रूप में प्रोटीन से भरपूर भोजन जरूर होना चाहिए। इसके अलावा दूध, जूस, फल, ग्रीन टी, नट्स, अंकुरित अनाज, मौसमी फल आदि आते है जो एक हेल्दी लाइफ के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। वहीं,अब डैश डाइट भी हेल्दी डाइट का एक हिस्सा बन गया है, क्या आप डैश डाइट के बारे में जानते हैं..अगर नहीं तो चलिए आज हम इस डाइट के बारे में जानते हैं।
क्या है डैश डाइट
यह भी एक साधारण और सामान्य डाइट ही है जिसमें फैट और जंक से लेकर शुगर को कंट्रोल करने के लिए कुछ डेली डाइट शामिल किए गए है। इसमें फल, सब्जियां, मछली, बीन्स, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट, नट्स और इसके साथ ही डाइट में नमक और कम ऑयली फूड को शामिल किया गया है। जिसकी मदद से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखा जा सकें। डैश आहार एक स्वस्थ भोजन योजना है जिसे हाई ब्लड प्रेशर को रोकने और उसका इलाज करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।
डैश डाइट लेने के फायदे
डैश डाइट में फॉलो करें
हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए बेस्ट है डैश डाइट
Comments