बेमेतरा : जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर रायपुर सिमगा रोड पर स्थित ग्राम मटका में निर्वाचन आयोग से बिना अनुमति के ग्राम में डी जे ध्वनि विस्तारक बजाते हुए पाया गया जिसे एफ एस टी प्रभारी अमन एवं टीम के अन्य साथियों के द्वारा नियम अनुसार कार्यवाही की गई है। टीम के द्वारा जप्त डीजे को बेमेतरा पुलिस के सुपुर्द किया गया है इसकी जानकारी एफ एस टी टीम के द्वारा बेमेतरा रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई है।
Comments