कोरिया : कोरिया में बाघ ने गाय पर हमला कर उसे मार डाला. उसके बाद बाघ उस गाय को खा रहा था. उसी समय उसका मालिक बाघ के सामने आ गया. बाघ ने गाय के मालिक को देख उस पर हमला किया, लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर भागा. इसके बाद बाघ के हमले की सूचना पर कोरिया वनमंडल के परिक्षेत्राधिकारी, सहायक परिक्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत में भर्ती कराया गया. वहीं अब विभाग बाघ की तलाश करने में जुटा है.
बाघ ने खाई गाय
इसी दौरान उसे उसकी एक गाय नजर नहीं आई तो वो उसे ढूढंने अपने साथी के साथ जंगल की ओर गया. जंगल में उसने देखा कि बाघ उसकी गाय को आधे से ज्यादा खा चुका है. इसके बाद उसे देख बाघ ने उस पर भी हमला कर दिया. सनेष लाल के दाएं हाथ में बाघ का पंजा घुस गया. इसके बाद वो और उसका साथी दोनों किसी तरह जान बचाकर भागे. फिर घटना की सूचना स्थानीय बीट गार्ड को हुई उसने फौरन अधिकारियों को बताया. इसके बाद घायल को सोनहत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
बाघ की तलाश जारी :
कोरिया वनमंडल के एसडीओ
अखिलेश मिश्रा के मुताबिक ग्रामीण के अनुसार बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला किया है. अब स्टाफ उस बाघ की तलाश में लगा हुआ है. बाघ के पैरों के निशान और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. बाघ के हमले में सनेष लाल के दाएं हाथ में बाघ का पंजा घुस गया. इसके बाद वो और उसका साथी दोनों किसी तरह जान बचाकर भागे. फिर घटना की सूचना स्थानीय बीट गार्ड को दी. जिसके बाद सनेश लाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
" ये क्षेत्र गुरू घासीदास नेशनल पार्क से लगा हुआ है. जहां बाघों की आवाजाही रहती है. घटना 27 अक्टूबर की है. कोरिया वन मंडल के देवगढ़ रेंज में उत्तर कचोहर के कम्पार्टमेंट आरएफ 329 में कचोहर गांव के सनेष लाल अपने मवेशियों को चराकर लौट रहा था. इसी दौरान बाघ ने हमला किया."
अखिलेश मिश्रा, एसडीओ, वनविभाग
Comments