रायपुर : चुनाव से सबसे ज्यादा स्कूली छात्र प्रभावित हो रहे हैं। स्कूल शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लग गई है। उन्हें प्रशिक्षण के लिए आए दिन जिला मुख्यालय आना पड़ता है। उनके आने से संबंधित विषय की पढ़ाई प्रभावित होती है। जिले के 22 पुराने और पांच नए खुले स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में व्याख्याता, प्रधानपाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक समेत अन्य 71 पदों पर संविदा भर्ती होना है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए जा चुके हैं। विधानसभा चुनाव की वजह से प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है। इसी वजह से भर्ती प्रक्रिया को चुनाव तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इन पदों के लिए पांच हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। सबसे ज्यादा आवेदन व्याख्याता और प्रधानपाठक पदों के लिए आए हैं। व्याख्याता और प्रधानपाठक का वेतनमान भी अच्छा है।
जिले के कई स्कूल ऐसे हैं, जहां पर गणित, भौतिकी, वाणिज्य जैसे मुख्य विषयों के भी व्याख्याता नहीं हैं। चुनाव के बाद स्कूलों में व्याख्याताओं की भर्ती होगी। दो महीने बाद तुरंत बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में छात्रों के समय बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर संकट खड़ा हो गया है। स्कूलों में शिक्षक नहीं होने के कारण छात्रों को पढ़ाने वाला कोई नहीं है। बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को समय मिल जाएगा।
वर्तमान समय में जिले में 32 अंग्रेजी माध्यम स्कूल चल रहे हैं। इन पांच स्कूलों के खुल जाने के बाद जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल 37 हो गए हैं। बीपी पुजारी, आरडी तिवारी और शहीद स्मारक तीन स्कूलों को छोड़कर बाकि 34 स्कूलों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम की पढ़ाई हो रही है। इसी तरह मायाराम सुरजन, जेआर दानी, जेएन पांडेय और माधव राव सप्रे स्कूल चार हिंदी माध्यम के स्कूल है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों को मिलाकर जिले में 37 स्कूलों में पढ़ाई हो रही है।
जिले में खुल रहे पांच नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के लिए काफी संख्या में आवेदन मिले हैं। लेकिन दसवीं-बारहवीं कक्षाओं के लिए आवेदन बहुत कम मिले हैं। कई स्कूलों का खाता भी नहीं खुला है। जिन कक्षाओं में सीटों से ज्यादा आवेदन मिले हैं, वहां पर लाटरी सिस्टम से प्रवेश दिया जाएगा। नए शुरू हो रहे माधवराव सप्रे शाला, त्रिमूर्ति नगर, भनपुरी इन स्कूलों में पहली से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी।
Comments