कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत का नाम अंकित सामान जब्त

कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत का नाम अंकित सामान जब्त

अंबिकापुर :  सरगुजा जिले में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने सामग्री बांटी जा रही है। शुक्रवार की रात अंबिकापुर विधानसभा के लटोरी में भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के नाम लिखे झोले में शाल जब्ती की कार्रवाई की गई थी। शनिवार की रात सीतापुर के आदर्शनगर स्थित कांग्रेस नेता के गोदाम के अलावा राधापुर के एक गोदाम से भारी मात्रा में छाता, साड़ी,स्पोर्ट्स शूज, टी शर्ट, हाफ पैंट और खेल सामग्री जब्ती की कार्रवाई की गई है। छाता में सीतापुर के कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम लिखा हुआ था। ये सारी सामग्रियां मतदाताओं को वितरित करने के लिए संग्रहित कर रखी गई थी। इसके अलावा एक छोटे मालवाहक में भी सामान बरामद किया गया है। जिले में उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। राजनैतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता ही एक-दूसरे की शिकायत निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों से कर रहे हैं।इससे सामग्री जब्ती करने में सहूलियत भी मिल रही है।

धानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने वालों कारणों जैसे राशि, सामग्री का वितरण, नशीले पदार्थ का परिवहन और वितरण को रोकने के लिए जिले में फ्लाइंग स्क्वायड दल, स्टेटिक सर्विलेंस टीम सहित विभिन्न दल गठित किए गए हैं, जो निर्वाचन अवधि में इन सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं। इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात सीतापुर के अदर्शनगर में कार्रवाई की गई। यहां एक कांग्रेसी नेता के गोदाम में सामग्री भण्डारित कर रखने की शिकायत मिली थी। टीम जब वहां पहुंची तो गोदाम से सामान लेकर मालवाहक वाहन निकल रही थी। टीम को देखकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।ग्राम सीतापुर आदर्श नगर में फ्लाइंग स्क्वायड दल द्वारा 384 नग छाता, सहित टी शर्ट, हाफ पैंट और खेल सामग्री और एक वाहन जब्त किया गया।

इस सामग्री में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम अंकित मिला। एफएसटी दल द्वारा जब्त की गई सामग्री का पंचनामा बनाते हुए रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित की गई और सामग्री थाना प्रभारी सीतापुर को सुपुर्द किया गया। इसी तरह शिकायत परफ्लाइंग स्क्वायड दल द्वारा एक्शन लेते हुए आदर्शनगर स्थित गोदाम से साड़ी 1640 नग, स्पोर्ट्स शूज 555 नग, और चांदनी 70 नग जब्त किया गया। जांच के दौरान गोदाम में रखे सामग्री का बिल मौके पर संदेहास्पद पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। एक अन्य शिकायत में ग्राम राधापुर, बेरियर पारा में स्थित गोदाम से धोती और खाना बनाने का सेट जब्त किया गया। जब्त किए गए सामग्री को थाना प्रभारी सीतापुर की सुपुर्दगी में दिया गया। ये सभी सामान मतदाताओं को वितरित करने के लिए रखा गया था। कांग्रेस प्रत्याशी का नाम अंकित होने से सामग्री भी उन्हीं के समर्थकों द्वारा मंगाकर रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।

चुनाव में जीत के लिए अपना रहे हर हथकंडे

आदिवासी बहुल उत्तर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडे अपना रहे हैं। प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार सामग्री जब्ती से स्पष्ट है कि मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशी उन्हें सामग्री वितरित करने का प्रयास कर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही कई प्रत्याशियों ने मतदाताओं को सामग्री वितरित कर दी थी। कई प्रत्याशी ऐसे थे जिन्होंने बड़ी मात्रा में सामग्रियां मंगा कर रखी हैं लेकिन निगरानी बढ़ जाने से सामग्रियों का वितरण नहीं हो पा रहा है। गांव में राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी सतर्क हो गए हैं। कहीं से भी सूचना मिल रही है तो तत्काल शिकायत अधिकारियों से की जा रही है। इसका फायदा सामग्रियों की जब्ती में मिल रहा है।

इस सीजन में छाता का क्या उपयोग

फ्लाइंग स्क्वायड दल द्वारा बड़ी संख्या में छाता भी जब्त किया गया है। छत में कांग्रेस प्रत्याशी व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का नाम लिखा हुआ है। जब्त सामग्रियों को लेकर इंटरनेट मीडिया में पोस्ट भी प्रसारित हो रहे हैं कि ठंड के इस सीजन में आखिर छाता का क्या काम? इसके पहले सरगुजा जिले में नकद राशि के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बड़ी खेप भी बरामद की जा चुकी है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments