प्रथम और दूसरी पाली में 3061 परीक्षार्थी भर्ती परीक्षा में शामिल हुएए 1891 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
बेमेतरा 29 अक्टूबर 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आज 29 अक्टूबर (रविवार) को आयोजित विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षाएं जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित हुई। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12.15 बजे तक जबकि दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक भर्ती परीक्षा ली गयी। प्रथम और दूसरी पाली की परीक्षा 14 सेंटरों पर आयोजित हुई। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 4242 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थीए उनमें 2730 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1512 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।इसी प्रकार दूसरी पाली में एक परीक्षा केंद्र शासकीय प.ज.ला.ने. कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालयए बेमेतराएमें आयोजित हुई।इसमें कुल 710 परीक्षार्थियों में से 331 ने परीक्षा दी और 379 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
प्रथम पाली की परीक्षा बेमेतरा के 13 केंद्रों में शासकीय प.ज.ला.ने. कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालयए बेमेतरा,लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालयए बेमेतरा,शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेमेतरा,स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालयए बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा,स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूलए बेमेतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयए जेवरी,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयए जेवरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कठिया रांका, बेमेतराए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बावामोहतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कारेसरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरदा और एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए अधिकारी.कर्मचारियों को दायित्व दिए थे। अपर कलेक्टर श्री सी.एल. मार्कण्डेय और डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया ।
Comments