लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 100 रनों से जीत लिया। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 50 ओवर में 229 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रनों की पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रनों की अहम पारी खेली। टीम इंडिया को यहां से अगर यह मैच जीतना था तो गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा ही किया। गेंदबाजों ने इस मुकाबलें शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
भारत ने इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में 100 रनों से हराकर अंक तालिका में 12 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया। यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार छठी जीत है। भारत को अभी तक कोई भी टीम हरा नहीं सकी है।
Comments