काँग्रेस प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने तिल्दा ग्रामीण एवं सुहेला ब्लॉक के अनेको गांवों में किया जनसम्पर्क

काँग्रेस प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने तिल्दा ग्रामीण एवं सुहेला ब्लॉक के अनेको गांवों में किया जनसम्पर्क


जनसम्पर्क कर कांग्रेस को सहयोग और वोट देने की अपील की


बलौदाबाजार  :  17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों में बलौदाबाजार विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज अपने चुनावी अभियान में 29 अक्टूबर को तिल्दा एवम सुहेला क्षेत्र के अनेको ग्रामो में सघन जनसम्पर्क किया शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सबसे पहले तिल्दा ब्लॉक के  सोमनाथ धाम मंदिर से पूजा कर लखना, सुगेरा, बलौदी, खैरखूँट, सगुनी, तरपोंगी, सड्डू, सांकरा, भूमिया, खम्हरिया, बेमता, में जनसम्पर्क किया। उन्होनें भूपेश बघेल सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं पिछले पॉच वर्षो में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली किसान हितैषी सरकार के लिये आशीर्वाद मांगा।

इस दौरान राम गिन्डलानी ओम ठाकुर सौरभ सिरमौर, रूपेश वर्मा, बलदाऊ साहू, देवेंद्र वर्मा, अनिल सिंह भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात शैलेश त्रिवेदी ने सुहेला ब्लॉक के ग्राम नयापारा में सघन जनसम्पर्क कर आदिवासी समाज के लोगो से मुलाकात भी कर अपने एवम कांग्रेस पार्टी के पक्ष में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में समर्थन मांगा। ग्राम सुहेला में जनसम्पर्क करने के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुहेला के सभी  कार्यकर्ताओं की बैठक भी हुई जिसमें प्रमुख रूप से भाटापारा के पूर्व विधायक चैतराम साहू, प्रदेश महामंत्री सीमा वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे, बसंत आडिल संदीप पांडेय डॉ फारुखी, कुबेर यदु,  रामविलास साहू, सुरेंद्र ठाकुर, अभिनव यदु, बिसन साहू, उमा अनन्त, रामखिलावन शर्मा, उमेश वर्मा, हरीश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस जन उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments