बलौदाबाजार : आबकारी विभाग को सूचना मिली की ग्राम कुम्हारी के पास पथरी साबरिया डेरा में तालाब किनारे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है तथा डेरे एवम आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है l सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ पथरी में पहुंचे वहा डेरा के बाहर तालाब में जूट के बोरे एवम पॉलीथीन की बड़ी झील्लीयों में महुआ लाहन को पानी में सड़ने के लिए डाला गया है महुआ लाहन की कुल मात्रा लगभग 1800 किलो ग्राम एवम 01पीले तथा02 सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन मे प्रत्येक में15-15 लीटर भरकर रखा गया 45 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया | कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लेकर महुआ लाहन का विधिवत नष्टीकरण किया गया l
सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हसुवा में गांव के बाहर स्थित जोक नदी के किनारे में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाने के लिए महुआ लाहन को सड़ने डाला गया है एवम बड़े पैमाने पर कच्ची महुआ शराब बनाई जा रही हैं सूचना के आधार पर बताए हुए स्थान में पहुंचकर विधिवत तलाशी ली गई तलाशी में नदी के किनारे 04चढ़ी हुई भट्टी जिनसे महुआ शराब बनाया जा रहा था एवम वहा पर 10 प्लास्टिक जरीकीन प्रत्येक में भारी 15-15लीटर एवम 08सफेद रंग की पॉलीथिन प्रत्येक में 10-10 लीटर कुल मात्रा 230 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा सफेद रंग के पॉलीथिन के अंदर महुआ लाहन को भरकर नदी के पानी के अंदर सड़ने के लिए डाला गया था महुआ लाहन की मात्रा लगभग 300 किलो ग्राम को बरामद किया गया कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लेकर महुआ लाहन को विधिवत नष्टिकरण किया गया है l
उक्त दोनों प्रकरणों में कुल 275लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 2100 किलो ग्राम महुआ लाहन को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क)(च ) 34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया हैlआरोपियों की पतासाजी की जा रही है l उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक , मनराखन नेताम जैलेश सिंह एवम आबकारी प्रधान आरक्षक सूर्यकांत वर्मा , मिर्जा जफर बेग नगर सैनिक दुर्गा ध्रुव,दुर्गेश्वरी कुर्रे, शीतल यादव ,तामेश्वर ध्रुव तथा ड्राइवर रामदुलार पटेल का विशेष योगदान रहाl
Comments