गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : रविवार को कसडोल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर संडी पहुंचे जहां आयोजित मण्डल बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धमाकेदार स्वागत और अभिनंदन कर जीत की अग्रिम बधाई देते हुए नजर आए।इस अवसर पर श्री धीवर ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर उनके पक्ष में अधिक से अधिक वोट देने की अपील करते हुए दिखे।
जिस पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री धीवर को जिताने का संकल्प भी लिए।श्री धीवर के धुँआधार जनसंपर्क से इस बार का कसडोल का विधानसभा चुनाव दिलचस्प एवं बेहद रोमांचक होने वाला है।श्री धीवर के लिए सबसे बड़ा बोनस यह भी है कि उनके मछुआ प्रकोष्ठ का लगभग 46 हजार वोट बैंक सुरक्षित है जो उनके लिए संजीवनी साबित हो सकता है।भाजपा का परंपरागत वोट बैंक भी श्री धीवर के लिए मिल का पत्थर साबित होने वाला है इसीलिए इस बार कसडोल विधानसभा का चुनाव बहुत मायनों में अलग रहेगा जिस पर मतदाता तो मतदाता दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं की नजरें जमी हुई है।
Comments