बॉलीवुड के इन सितारों ने बदले अपने नाम, श्रीदेवी से लेकर कियारा तक लिस्ट में शामिल

बॉलीवुड के इन सितारों ने बदले अपने नाम, श्रीदेवी से लेकर कियारा तक लिस्ट में शामिल

 बी-टाउन में एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपने असली नामों को बदला है। हालांकि आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इन सितारों के असली नाम नहीं जानते। इसलिए आज हम आपको उन सितारों के असली नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने असली नामों को बदला है। आइए जानते हैं…

इन सितारों ने बदले अपने असली नाम

1. श्रीदेवी

अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हो, लेकिन उनका हर एक किरदार आज भी दर्शको के जहन में जिंदा है। वैसे तो लोग उन्हें श्रीदेवी के नाम से जानते हैं, लेकिन उनका असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन्न था।

2. सैफ अली खान

इस लिस्ट में सैफ अली खान का नाम भी शामिल है। वैसे तो इंडस्ट्री में एक्टर सैफ अली खान के नाम से फेमस हैं, लेकिन उनका असली नाम साजिद अली खान है।

3. कैटरीन कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी इसी नाम से इंडस्ट्री में फेमस है। हालांकि अभिनेत्री का असली नाम कैटरीना टरकोटे है।

4. शिल्पा शेट्टी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी इंडस्ट्री में अपनी इसी नाम से फेमस हैं। हालांकि एक्ट्रेस का असली नाम अश्विनी शेट्टी है।

5. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने भी अपना असली नाम बदला है। एक्टर का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है।

6. आयुष्मान खुराना

इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम भा शामिल है। अभिनेता का असली नाम निशांत खुराना है।

7. टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी अपना असली नाम बदला है। उनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है।

8. कियारा आडवाणी

इस लिस्ट में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी शामिल है। अभिनेत्री का असली नाम आलिया आडवाणी है।

9. अजय देवगन

अभिनेता अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments