धान खरीदी की सभी तैयारी पूरी, जिले के 1 लाख 59 हजार से अधिक किसान बेचेंगे अपना धान

धान खरीदी की सभी तैयारी पूरी, जिले के 1 लाख 59 हजार से अधिक किसान बेचेंगे अपना धान

 

बलौदाबाजार,31 अक्टूबर 2023  :  शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 1 नवंबर से जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है। कलेक्टर चंदन कुमार ने धान खरीदी हेतु की जा रही तैयारियों की  समीक्षा करते हुए कहा कि सीमांत, छोटे किसानों के धान खरीदी को प्राथमिकता दें। धान खरीदी में किसानों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो इसका विशेष ध्यान रखें। जिले के 1 लाख 59 हजार 855 पंजीकृत किसान आज से अपना धान बेचेंगंे। इस वर्ष पहली बार बायोमेट्रिक प्रणाली एवं 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से लगभग 7 लाख 47 हजार 892 मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित की गई है। इसके लिए लगभग 37 हजार 394 बारदानें की व्यवस्था की गई है। जिसमें 50 प्रतिशत नये एवं 50 प्रतिशत पुरान बारदाना शामिल है। इस खरीफ वर्ष जिले में चार नए उपार्जन केंद्र टिपावन, खैरी, खर्री एवं मड़कडा बनाए गए हैं उनमें समुचित व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस तरह जिले में उपार्जन केन्द्र की संख्या 162 से बढ़कर 166 हो गई है।

कलेक्टर कुमार ने नए-पुराने बारदाने की उपलब्धता, मिलर्स का पंजीकरण, गिरदावरी का सत्यापन, संग्रहण केंद्रों की व्यवस्था, सहित धान उर्पाजन केन्द्र में साफ-सफाई, कांटा-बाट का सत्यापन, आर्द्रतामापी यंत्र, बेमौसम बारिश से बचाव के लिए कैप कव्हर और पानी के निकासी की व्यवस्था, मानव संसाधन सहित सभी आवश्यक व्यवस्था शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को धान विक्रय के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु सभी उपार्जन केन्द्रों में संबंधित नोडल अधिकारियों का नाम एवं नंबर,धान का क्रय दर और आवश्यक जानकारी संबंधी बैनर चस्पा कराने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में समिति प्रबंधक, ऑपरेटर,नोडल अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस दौरान खाद्य अधिकारी विमल दुबे, उप पंजीयक सहकारिता सुरेन्द्र कुमार गोड़, उप संचालक कृषि दिलीप नायक, बैंक नोडल अधिकारी श्री शर्मा,जिला विपणन अधिकारी श्रीमति निधि शंशाक दुबे, नान संजय तिवारी सहित खाद्य विभाग, कृषि विभाग, नान, मार्कफेड और सहकारी बैंक के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। गौरतलब है कि खरीफ वर्ष 2023-24 हेतु धान समर्थन मूल्य धान ग्रेड ए पतला 2203 रूपये प्रति क्विंटल,धान कामन मोटा एवं धान सरना 2183 रूपये प्रति क्विंटल,मक्का 2090 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments