सात लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, दो करोड़ से अधिक मतदाता चुनेंगे छत्तीसगढ़ की सरकार

सात लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, दो करोड़ से अधिक मतदाता चुनेंगे छत्तीसगढ़ की सरकार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के नामांकन शुरू हो चुके हैं, जिसके बाद अब दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन में मतदाताओं की संख्या अब सुनिश्चित हो चुकी है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव-2023 में इस बार मतदाताओं की संख्या कुल दो करोड़ तीन लाख 93 हजार 160 हैं। वहीं पहले 30 अक्टूबर तक और भी मतददाता जुड़े है जिनकी संख्या कुल 32 हजार 920 है। 

मतदाता सूची को अभी लॅाक किया गया है, जिसके अनुसार राज्य में मतदाताओं की सूची में लिंगानुपात 1,012 हैं वहीं, आप को बता दें कि 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की सामान्य संख्या सात लाख 29 हजार 267 हैं। गौरतलब है कि सूची के अनुसार 100 वर्ष की आयु वाले बुजुर्ग मतदाता की संख्या 2,457 हैं। जिनमें से राज्य में रहने वाले मतदाताओं की संख्या 17 हैं। दूसरे चरण की रिपोर्ट आने के बाद कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदान कर सरकार चुनेंगे।  

रिपोर्ट के अनुसार 

प्रदेश में कुल मतदाता- 2,03,93,160

महिला मतदाता-1 करोड़ 02 लाख 56 हजार 846

पुरुष मतदाता-1 करोड़ एक लाख 35 हजार 561

पहले और दूसरे चरण के लिए ऐसी है स्थिति

पहले चरण के मतदान के लिए कुल मतदाता-40 लाख 78 हजार 681

महिला मतदाता- 20 लाख 84 हजार 675

पुरुष मतदाता- 19 लाख 93 हजार 937

दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल मतदाता-1 करोड़ 63 लाख 13 हजार 795

महिला मतदाता- 81 लाख 72 हजार 171

पुरुष मतदाता- 81 लाख 41 हजार 624

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments