गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिला मे आपराधिक व असमाजिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में अति0पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी लवन केसर पराग के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 31/10/23 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अनावेदक मनोज शास्त्री पिता सुंदर लाल शास्त्री उम्र 46 वर्ष निवासी लवन थाना लवन से उधार लिए पैसा को मांगा तो पैसा नही दूंगा कहते माँ बहन की गंदी गली गलौच कर लोहे के हथौडी से मारा व जान से मारने की धमकी दिया पर थाना अप०क्र०323/23 कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी को तलब कर पूछताछ करने पर आक्रोशित होकर पुलिस के सामने मेरे खिलाफ रिपोर्ट किये हो कहकर प्राथी को गाली गुप्तार मारपीट के लिए आमदा हो रहा था समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर अनावेदक को धारा 151 जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, उक्त कार्यवाही में प्र.आर. 42 परमानंद रथ एवं पेट्रोलिंग पार्टी का विशेष योगदान रहा.
Comments