छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दो चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दो चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से सरगर्म है, बेहतर नतीजों के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पहले और दूसरे चरण के लिए कांग्रेस का तूफानी दौरा शुरू हो गया है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के लगातार चुनावी दौरों के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  आज छत्तीसगढ़ आने वाले हैं.

बुधवार (1 नवंबर) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दक्षिण छत्तीसगढ़ से मध्य छत्तीसगढ़ तक सफर करने वाले हैं, यानी एक दिन में दो जिलों में चुनावी सभा करने वाले है. खरगे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:30 बजे स्पेशल विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 11:40 बजे हेलीकॉप्टर से दक्षिण छत्तीसगढ़ के सबसे आखरी जिला सुकमा पहुंचेंगे और मंत्री कवासी लखमा के समर्थन में प्रचार करेंगे. सुकमा में 12:20 से 1:20 बजे तक आम सभा में शामिल होंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से सीधे महासमुंद जाएंगे और 2:40 बजे से 3:40 बजे तक आम सभा में शामिल होंगे. इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पहले चरण में 20 सीटों होगा मतदान
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होंगे. इनमें से प्रदेश सरकार के 3 मंत्री कवासी लखमा, मोहन मरकाम, मोहम्मद अकबर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज की शाख दांव पर लगी है. खास बात ये है कि इन 20 सीटों में 19 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं और बीजेपी से केवल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सीट है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments