पेंशन प्लान के जरिए रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इसे बुढ़ापे का सहारा भी कह सकते हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाता है। भारत सरकार का कई पेंशन योजनाएं चला रही है। बीमा कंपनियां भी अलग-अलग प्रकार के पेंशन प्लान वर्तमान में ऑफर कर रही हैं। एसबीआई लाइफ का स्मार्ट एन्युटी प्लान भी इसी लिस्ट में शामिल है।
प्लान के बारे में
यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग एन्युटि पेंशन प्लान है, डिफर्ड और इमिजिएट दोनों प्लान का विकल्प देता है। साथ में ज्वाइंट लाइफ ऑप्शन भी मिलता है। डिफर्ड एन्युटि के लिए न्यूनतम निवेश की आयु 45 और इमिजिएट के लिए 30 वर्ष होती है। जिसमें प्रीमियम का भुगतान। रिटायरमेंट के बाद एन्युटी पे आउट के रूप में पेंशन का लाभ मिलता है। निवेशक अर्धवार्षिक या वार्षिक या मंथली पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं। प्लान के तहत कई एन्युटि ऑप्शंस की प्रदान किए जाते हैं। भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि से ज्यादा एन्युटी रेट होता है। इनकम टैक्स की धारा 80 सी और धारा 10 (10ए) के तहत टैक्स छूट भी मिलता है। इसमें 15 दिनों का फ्री लुक पीरियड भी मिलता है। साथ ही एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर की सुविधा भी उपलब्ध होती। पेंशन की राशि निवेश पर निर्भर करती है। आप प्लान के तहत 1 लाख रुपये पेंशन का लाभ भी उठा सकते हैं।
एक लाख रुपये के लिए कितना करना होगा निवेश?
यदि आप 60 वर्ष के उम्र में इमिजिएट एन्युटि खरीदने तो 1 लाख रुपये मंथली पेंशन के लिए 1,55,92,516 रुपये का निवेश करना होगा। पर्चेज प्राइस के रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटि लेने पे 60 वर्षीय व्यक्ति को 1,88,32, 392 रुपये का निवेश करना होगा। बैलेंस पर्चेज प्राइस के रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटि लेने पर व्यक्ति को 1,60,40,636 रुपये भुगतान करना होगा। 10 वर्ष के लिए लाइफ एन्युटि लेने पर 60 वर्ष के व्यक्ति को 1,57, 77, 018 रुपये का निवेश करना होगा। 20 साल के लिए लाइफ एन्युटि लेने पर 1,62,38,160 रुपये जमा करने होंगे। सालाना 3% कम्पाउन्ड बढ़त पर व्यक्ति को 2, 20, 83, 180 रुपये और 5% कम्पाउन्ड बढ़त पर 2,90,27, 676 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अन्य एन्युटि ऑप्शन भी मिलते हैं। बता दें कि प्लान के तहत कम से कम 200 रुपये मंथली पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।
Comments