गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार1 नवंबर 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र कसडोल-44 डॉ. राजेंद्र भारुड,विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार-45 एवं भाटापारा-46 के डॉ. अनीश शेखर एवं पुलिस आब्जर्वर आईपीएस नजमुल होड़ा ने आज संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी परिसर में इव्हीएम स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के चेकलिस्ट के अनुरूप तैयारियों का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। प्रेक्षकों ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पृथक- पृथक स्ट्रांग रूम,मतगणना स्थल, इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग, निर्वाचन संबंधी सामाग्रियों का वितरण एवं वापसी,मतगणना आदि कार्य के लिए किए जा रहे तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रेक्षकों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाने,पावर बैकअप की व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं कैम्पस में पर्याप्त लाईटिंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार द्वारा कसडोल,बलौदाबाजार और भाटापारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात टीम एवं उनके कार्यों की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने मतदान दलों एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था,साफ-सफाई,वाहन पार्किंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा,जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,अपर कलेक्टर बी सी एक्का, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,सभी आरओ,सीआईएसएफ के नोडल अधिकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि गण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comments