टुंडरा: समर्थन मूल्य में धान खरीदी वर्ष 2023 में आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में 1 नवंबर को शुभारंभ किया जा रहा है इसी कड़ी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति टुण्डरा पंजीयन क्रमांक 1360 में आज सहकारी समिति के स्टाफ के द्वारा कांटा बाट का विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया ,मौके पर समिति प्रभारी रामा साहू,आपरेटर जागेश साहू,लीलधर साहू,गोटीलाल धीवर,नन्दू साहू,छोटू पंडीत खगेन्द्र पांडेय शामिल रहे।समर्थन दरें धान पतला 2203रुपये,धान मोटा एवं सरना 2183 रुपये निर्धारित है।प्रति एकड20किंव.मात्रा में तीन किश्तों में की जा सकेगी।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि आगामी दिवसों में किस्तों में की जावेगी।चुनावी घोषणा की बात करें तो कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्जा माफी,500 रुपये अनुदान पर गैस सेलेन्डर,आवास निर्माण, निःशुल्क स्कूल कालेज पढाई ,बिजली बिल हाप,महिलाओं को प्रोत्साहन राशि आदि लोक लुभावन योजनाएं बनेगी जिससे सभी वर्गों की बल्ले बल्ले होने वाली है।
Comments