अन्य जगहों में की गई तौल-बाट की पूजा,बांटी गई प्रसाद
बलौदाबाजार : पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज से धान खरीदी प्रारंभ हो चुका है और पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों ने अपना धान का पंजीयन कर लिया है रकबा भी गत वर्षो से इस वर्ष बड़ा हुआ है चार धन उपार्जन केंद्र बधाई गए हैं और लगभग 160000 से भी ऊपर किसान पंजीकृत हुए हैं ऐसा अनुमान है,छोटे किसानों का धान पहले लिया जाएगा फिर बड़े-बड़े किसानों का भी ध्यान लिया जाएगा और पूरे सोसाइटी में धान तौलने की रखरखाव की लाइट पानी और अन्य संसाधनों,साधनों और व्यवस्थाओं की तैयारी भी कर ली गई है इसी तारतम्य में आज बलौदाबाजार भाटापारा जिले में भी धान खरीदी प्रारंभ होने की दशा दिशा निर्मित हुई तौल-बाट का पूजा किया गया धन उपार्जन केंद्र को व्यवस्था के तौर पर देखते हुए सुव्यस्थित कराया गया उचित व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए निगरानी लोगों को भी नियुक्त कर दिया गया है बलौदाबाजार जिले से महज ही दूरी पर लगा हुआ प्राथमिक साख कृषि मर्यादित समिति रिस्दा पंजीयन क्रमांक 279 जहां पर आज तौल-बाट की पूजा की गई।
जिसमें आज मुख्य रूप से अध्यक्ष दानेश्वर वर्मा अध्यक्ष,प्रबंधक पुरुषोत्तम वर्मा, मुकेश वर्मा, टीकाराम वर्मा, बालकृष्ण फेकर, तुलसी वर्मा, मानसिंह ध्रुव,देवेंद्र वर्मा,रंजीत वर्मा तथा किसान में रमेश जायसवाल, नरेंद्र वर्मा,प्रीतम वर्मा, जगदीश वर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जहां आज तौल-बाट की पूजा की गई और प्रसाद वितरण किया गया प्रबंधक ने बताया कि हमारे यहां भी आज से धान खरीदी सभी जगह में हो रहा है उस तरह से प्रारंभ हो चुका है मगर हमारे यहां भी टोकन नहीं कटा है जैसे ही टोकन कटता है उसके तत्पश्चात धान खरीदी प्रारंभ हो जाएगी और पूरे धान उपार्जन केंद्र में धान लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई है समुचित व्यवस्था कर दी गई है साथ ही साथ जो नियम के तहत हमको लेना है और खरीदी करना है उसे सभी का बातों का ध्यान में रखते हुए पूर्ण प्रणाली से धान खरीदी की जाएगी की बात समिति के द्वारा बताई गई।
Comments