बेटी मायके आई है, कांग्रेस की विदाई कराने  : गोमती साय

बेटी मायके आई है, कांग्रेस की विदाई कराने  : गोमती साय

पत्थलगांव।(दिपेश रोहिला)  : इन दिनों राजनैतिक दलों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से अपनी ताकत झोंक दी है। ग्रामीण इलाकों में पार्टियां अपनी मजबूत पकड़ बनाने जनता के बीच जनसंपर्क कर गति को तेज कर रहे है। इसी क्रम में पत्थलगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय ने मतदाताओं से धुंआधार जनसंपर्क कर रही है। वहीं आज बुधवार को श्रीमती गोमती साय पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम दीवानपुर, मिर्जापुर, खारढोढ़ी, खरकट्टा, रैरुमाकला, केराकछार, बटुराकछार, सुसडेगा मे ग्रामीणों और परिवारजनों से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची। इस दौरान श्रीमती साय ने कहा कि आपकी बेटी आपके पास, अपने मायके आई है और यहां से कांग्रेस विधायक की विदाई कराने आई है।छत्तीसगढ़ को भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया है और भाजपा ही इसे संवारेगी आपका आशीर्वाद चाहिए।
जनसंपर्क के दौरान हरजित भाटिया, चमर साय एक्का, वीरेंद्र सिंह, सुनील अग्रवाल, अनिल मित्तल, प्रदीप गुप्ता, तोताराम यादव, मुन्ना श्रीवास, पुरानोराम यादव, जितेन्द्र वैष्णव और बहन सरिता सिदार उपस्थित रहे ।

भाजपा में शामिल हुए
जनसमपर्क सभा महेत्तर राम बंजारे, मालिक राम बंजारे, दयालु राम लहरे, चमरा राम विश्वकर्मा, जेठू राम माझी, चिंताराम मांझी, उजोराम मोदी, समारू राम मांझी, परदेशी राम मांझी, बूंद राम बंजारे, मोहनराम मोदी , राजकुमार बंजारे, नंदलाल मांझी, चंदरू राम लहरे, गंगा राम बंजारे, संतराम लहरे, महादेव, दुखु राम, बुधू राम, भगन राम, मोहर साय ( भूत पूर्व सरपंच), नृपलाल एक्का, शोभा, राम बघेल, धीर राम एक्का, "खरकट्टा" ग्राम मे यदुमणि यादव (ताम सिंह), प्रेमकांत यादव (मुन्ना), मित्रभान यादव, योगेश यादव, रामविलास पूरी, फकीर यादव, ईश्वर यादव, हलधर यादव, भरत यादव, शंकर यादव, दिलेश्वर यादव, लंबोध तिवारी ने थामा भाजपा का हाथ हुए भाजपा मे शामिल।

पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल मे जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा ग्रामीण मंडल मे धुआंधार जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा कार्यक्रम की कड़ी मे मिर्जापुर और खारढोडी पंचायत के खेरखोरिपारा मे शामिल हुए, और ग्रामीणों को संबोधित करी और ग्रामीणों ने भी अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया।

विधानसभा पत्थलगांव के चुनाव संचालक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय का धुआंधार चुनाव प्रचार कांसाबेल मंडल, महादेवडांड़ मंडल के विभिन्न स्थानों पर हुआ। महादेवडांड़ मंडल में चुनाव भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments