यदि आप शिव भक्त हैं और ज्योतिर्लिंग के दर्शनों की इच्छा मन में रखते हैं तो ये खबर आपके लिए मददगार हो सकती है, यहाँ हम आपको सात ज्योतिर्लिंग के टूर के बारे में बता रहे हैं जिसे IRCTC ने एनाउंस किया है, रेलवे इस टूर पर आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से लेकर जायेगा।
18 नवंबर को विजयवाड़ा से शुरू होगी ट्रेन
IRCTC ने सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा विथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (SAPTA(07) JYOTIRLINGA DARSHAN YATRA WITH STATUE OF UNITY) के नाम से नया टूर एनाउंस किया है, ये टूर 12 रात 13 दिन का है जो विजयवाड़ा से 18 नवंबर को शुरू होगा। इन सात ज्योतिर्लिंग के दर्शनों का मिलेगा सौभाग्य
इस टूर में यात्रियों को उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर, वड़ोदरा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारका में नागेश्वर, सोमनाथ में सोमनाथ, पुणे में भीमाशंकर, नासिक में त्र्यंबकेश्वर और औरंगाबाद में ग्रिश्नेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराई जाएगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन में इस टूर के लिए 716 सीटें है जिसमें स्लीपर क्लास की 460, 3AC की 206 और 2AC की 50 सीटें हैं।
देना होगा प्रति व्यक्ति इतना किराया
रेलवे ने टूर का किराया भी निर्धारित किया है, स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति किराया 21,000/- रुपये, 3AC के लिए 32,500/- रुपये प्रति व्यक्ति और AC के लिए 42,500/- रुपये प्रति व्यक्ति किराया होगा, बच्चों का किराया अलग से लगेगा, रेलवे ने विजयवाड़ा, खम्मम, काजीपेट, सिकंदराबाद, निज़ामाबाद, नांदेड़ और पूर्णा को बोर्डिंग और डी बोर्डिंग स्टेशन घोषित किया है ।
Comments