सिम्स की अव्यवस्थाओं से नाराज होकर बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने सिम्स में एक पूर्णकालिक आईएएस अफसर की तैनाती का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता को निर्देश देते हुए कहा है कि मुख्य सचिव से बात कर सिम्स में बिना देर किए एक आईएएस अफसर की पोस्टिंग सुनिश्चित की जाए।
चीफ जस्टिस की बेंच में आज इस महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट सिम्स के पक्ष को जानकर संतुष्ट नहीं हुआ और गहरी नाराजगी जताई। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आगामी 15 दिनों बाद कोर्ट कमिश्नर और हेल्थ सिक्रेट्री की टीम अलग-अलग सिम्स की जांच करें कि क्या क्या सुधार कार्य हुए। बता दें कि सिम्स की खामियों पर मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका दर्ज की गई है।
Comments